बिना RFID टैग वाले कमर्शल वाहनों के राजधानी में एंट्री पर लगा बैन

ई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में ट्रैफिक जाम की आशंकाओं और ट्रांसपॉर्टर्स के प्रदर्शन के बीच 23 अगस्त की रात अनिवार्य RFID टैगिंग की डेडलाइन समाप्त हो गई। अब शनिवार (आज) से बिना RFID टैग वाले वाहन अगर राजधानी में प्रवेश करते हैं, तो उनपर जुर्माना लगया जाएगा। इसकी वजह से जहां ट्रांसपॉर्टर्स और यात्रियों के बीच अगले कुछ दिनों तक असमंजस की स्थिति बनी रह सकती है, वहीं अधिकारियों का दावा है कि यह महज शुरुआती मुश्किल है। 

उन्होंने कहा, ‘ कमर्शल वाहनों में अनिवार्य RFID टैगिंग लंबे समय के लिए काफी लाभदायी होगा। यह प्रदूषण नियंत्रण, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, और दिल्लीवासियों को सीमावर्ती इलाकों में निर्बाध मूवमेंट उपलब्ध कराएगा।’ 

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रंधीर सहाय ने बताया, ‘गैर-पंजीकृत वाहनों को 24 अगस्त से दोगुना पर्यावरण भुगतान देना होगा। उसके बाद के सप्ताह में जुर्माने की राशि चार गुना और फिर तीसरे सप्ताह छह गुना कर दी जाएगी। अब तक लगभग 1.7 कमर्शल वाहनों ने प्री-रजिस्टर करा लिया है। अब, उन्हें टोल बूथ पर टैक्स देने के लिए नहीं रुकना होगा। जैसे ही वाहन टोल बूथ से गुजरेंगे चिह्नित टैग पर मौजूद रेडियो फ्रिक्वेंसी सेंसर को पढ़ने के बाद अपने-आप टैक्स कट जाएगा।’ 

सहाय ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि एक महीने के भीतर दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी कमर्शल वाहन RFID से लैस होंगे।’ उन्होंने बताया कि दिल्ली में हर दिन 50 लाख कमर्शल ट्रिप्स होती हैं, जिनमें अधिकांश टैक्सी होते हैं। इस दिशा में सत्य निकेतन मॉनिटरिंग व कंट्रोल सेंटर में मॉक ड्रिल कराई गई जिसमें 13 सीमावर्ती पॉइंट्स के 300 कैमरे के फीड को शामिल किया गया। अधिकारियों ने इस दौरान बताया कि किस तरह यह सिस्टम ह्युमन इंटरफेस को घटाएगा, भ्रष्टाचार पर रोक लगाएगा, समय बचाएगा और कार्बन का विकिरण कम करेगा। 

RFID की व्यवस्था करने वाले टेकसाइडल के प्रतिनिधि आकाश सिन्हा बताते हैं कि इस योजना के तहत हमारा मकसद टोल भुगतान न देने वाले कमर्शल वाहनों को रोकने वाले बाउंसर्स को भी पूरी तरह से हटाना है। उन्होंने कहा, ‘हर लेन में तीन कैमरे हैं। हम वाहनों के नंबर प्लेट को रिकॉर्ड करेंगे और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जैसे चालान भेजना, एफआईआर दर्ज करना और यहां तक कि अगले ट्रिप के लिए ब्लैक लिस्ट कर देना।’ 

उन्होंने कहा, ‘कोई भी ड्राइवर अगर इस सिस्टम के तहत एंट्री करने की कोशिश करेगा तो उसक 15 मिनट पहले उनके ई-वॉलिट में रिचार्ज करना होगा।’ बता दें कि RFID सिस्टम का उद्घाटन उप राज्यपाल अनिल बैजल ने 15 जुलाई को 13 सीमावर्ती पॉइंट पर किया था। 

Related posts

Leave a Comment