दिल्ली में शराब की कीमतों में हुआ इज़ाफ़ा..

दिल्ली: शराब पीने वालों को अब इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। दिल्ली में शराब की कीमत बढ़ गई है। प्रति बोतल मीडियम ब्रांड में 20 से लेकर 40 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है तो अन्य ब्रांड पर सौ से दो सौ रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नई शराब नीति के तहत यह बढ़ोतरी हुई है।

आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार, शराब कंपनियों ने कीमत बढ़ाने के लिए प्रस्ताव दिया था। राजधानी में शराब की 70 कंपनियां इसकी आपूर्ति करती हैं। हालांकि, इनमें से अभी 15 कंपनियों के ही लाइसेंस को नवीनीकृत किया गया है।

व्हिस्की, बीयर, वोदका को मिलाकर 90 ब्रांड की कीमत बढ़ाई गई है। लाइसेंस नवीनीकरण होने के साथ अन्य ब्रांड वाली शराब की कीमत भी बढ़ जाएगी। संभव है कि 15 दिन के भीतर सभी तरह की शराब की कीमत में बढ़ोतरी हो जाए।

आबकारी विभाग के अनुसार, कम कीमत वाली शराब पार्टी स्पेशल में बोतल पर 20, हाफ पर 10 और क्वार्र्टर पर 5 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे कुछ महंगी शराब की बोतल पर 40 और वोदका पर 30 रुपये बढ़े हैं। रईसों की पसंद माने जाने वाले ब्रांडों की कीमतों में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।

Related posts

Leave a Comment