बच्चा चोरी की अफवाहों से लोग होते जा रहे है उग्र, कई राज्यों से मारपीट की घटना आयी सामने…

बच्चा चोरी की अफवाह कहे या सच्ची घटना. इस खबर ने धीरे धीरे पूरे देश में पैर पसारना शुरू कर दिया है. देश के कई राज्यों से बच्चा चोरी से सम्बंधित खबरे मीडिया की सुर्खिया बटोर रही है. अभी हाल ही में हरियाणा के जिलों से बच्चा चोरी की अफवाह के चलते मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हुआ था. फरीदाबाद में भी एक महिला को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने जमकर पीटा तो वही एक भिखारी को बच्चा चोर समझ कर बिजली के खम्बे सी बांध कर लोगों ने लात घुसो से मारा.

बिहार में बच्चा चोरी को लेकर लगातार भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने का मामला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार के गया जिले का है। जहां एक बार फिर भीड़ ने खुद से ही न्याय देने का फैसला कर कानून का मजाक उड़ाया। गया पुलिस ने बताया कि जिले में भीड़ द्वारा तीन लोगों की बच्चा चोर होने के शक में पिटाई की गई।

यह घटना रविवार देर रात माहेर गांव के पास हुई जब तीनों ने कथित अवैध शिकार करने के बाद गांव से भागने का प्रयास किया। टंकुप्पा पुलिस स्टेशन के एसएचओ विकास चंद्र ने कहा कि तीनों ने रात के समय शिकार के लिए गोलियां चलाई जिसके बाद ग्रामीणों और उनके बीच झड़प हुई।

चंद्रा ने बताया कि तीनों के साथ एक 12 वर्षीय लड़का भी था। जब ग्रामीणों की भीड़ उनकी तरफ बढ़ी तो वह घबरा गए और अपनी कार में भागने लगे। इससे यह अफवाह फैल गई कि तीनों व्यक्ति बच्चे का अपहरण करके भाग रहे थे।

भागने के दौरान कार पलट गई, जिससे वह लोग मामूली रूप से घायल हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और तभी रुके जब बच्चे ने कहा कि वह उन्हें जानता है। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। तीनों के पास से चार मृत पक्षी, एक एयरगन और कुछ कारतूस कार से बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है, जो तीनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू करेंगे।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कानून हाथ में लेने के लिए एफआईआर दर्ज की है। गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी जारी है।

वही झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाह का ताजा मामला राज्य के गिरिडीह जिले का है। जहां बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला की पिटाई कर दी। यह घटना उस समय हुई जब एक महिला अपने बच्चे के साथ पैसे निकालने के लिए बैंक गई थी।

पुलिस ने बताया कि एक महिला अपने बच्चे के साथ पैसे निकालने के लिए बैंक गई। महिला बच्चे को बाहर खड़ा कर पैसे निकालने के लिए बैंक के अंदर चली गई। मां की अनुपस्थिति के कारण बच्चा रोने लगा जिसको देखकर एक महिला उसके पास आई और उसे चुप कराने लगी। साथ ही महिला ने बच्चे के साथ खेलना शुरू कर दिया।

जब बच्चे की मां बैंक से बाहर आई तो उसने देखा कि उसका बच्चा एक महिला के साथ खेल रहा है। यह देखकर उसे लगा कि वह महिला एक बच्चा चोर है। जिसके बाद बच्चे की मां ने लोगों को आवाज लगाईं। जिसपर भीड़ ने उस महिला की पिटाई कर दी। जिसके बाद महिला को पुलिस द्वारा भीड़ से बचाया गया।

पुलिस ने बताया कि बच्चा चोरी के शक में पहले महिला की लोगों ने पिटाई की और बाद में उसे बंधक भी बना लिया गया। सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे पर लोगों ने हमपर पथराव शुरु कर दिया। पथराव से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ से महिला को बचाया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना केवल गलतफहमी के आधार पर हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment