दिल्ली एनसीआर में लोग हुए परेशान, बस ऑटो टैक्सी सभी की है हड़ताल..

दिल्ली: देशभर में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू किए जाने के बाद से लगातार हो रहे भारी-भरकम चालान को लेकर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन आज सड़क पर उतर आया है. नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में सभी तरह की बसों, ऑटो, टैक्सियों और ऑटो रिक्शा को चलने नहीं दिया जा रहा है. बताया जाता है कि इस हड़ताल में 51 संगठन के कर्मचारी शामिल हुए हैं. हड़ताल के चलते दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

संयुक्त मोर्चा ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (यूएफटीए) के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ने उन्हें हड़ताल बुलाने के लिए मजबूर किया है. उन्होंनेने कहा, हम पिछले 15 दिनों से केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों से नए एमवी एक्ट से संबंधित अपनी शिकायतों के निवारण की मांग कर रहे हैं लेकिन हमारी मांग का अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.

ऑफिस पहुंचने में लोगों को हो रही देर
हड़ताल का असर अब दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर दिखने लगा है. लोगों को ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी कर्मचारी किशोरी लाल ने बताया कि वह ऑफिस जाने के लिए हमेशा बस का सफर करते थे लेकिन पिछले आधे घंटे से कोई बस नहीं आई है. किशोरी लाल ने बताया कि उन्हें ऑफिस पहुंचने में देर हो रही है इसलिए वह अब मेट्रो का सहारा ले रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment