फरीदाबाद के सेक्टर-23 में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार की कच्चे कर्मचारियों की अनदेखी और कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान महासंघ के नेताओ का आरोप है कि राज्य सरकार ने शुरू से ही बिज़ली कर्मचारियों के हितों को अनदेखा किया है चाहे वह प्रदेश के खाली पड़े लाखों पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया हो, वेतन आयोग की विसंगतियाँ दूर करना हो, कच्चे कर्मियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम देने, रिस्क एलाउंस, कैशलेस मेडिकल देने की बात हो. साथ ही महासंघ का कहना है की मौजूदा सरकार घोषणाओं तक ही सीमित रह गयी है, लागू करने के नाम पर विफल साबित हुई है.
हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगों को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे.
इस दौरान एचएसईबी वर्कर यूनियन फरीदाबाद की तीनों यूनिट के सर्कल सेक्रेट्री सन्तराम लाम्बा, ओल्ड व ग्रेटर फरीदाबाद से कर्मचारी प्रधान लेखराज चौधरी, एनआईटी से प्रधान बलबीर कटारिया, बल्लभगढ़ से कर्मवीर यादव मौजूद रहे. साथ ही जयभगवान आंतिल, मदनगोपाल, बृजपाल तंवर, राजबीर, शेरसिंह, विजय, बृजपाल शर्मा, विनोद कुमार, नरेश, आजाद सिंह, जगदीश, मोहरपाल, मोजेलाल, करीम खान, वीरेंदर त्यागी, हनीफ, शब्बीर, मुकेश शर्मा, सुधीर, राकेश तलवार, जगदीश आदि कर्मचारी नेता मुख्य रूप से उपस्थित थे.