दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान सड़क पर खुलेआम फायरिंग करने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
दिल्ली में 23, 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक जख्मी हो गए थे. पुलिस के सामने गोली चलाने के बाद शाहरुख 25 फरवरी को और उसका परिवार 26 फरवरी को घर से फरार हो गया था.
शाहरुख की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और अब उसे सफलता मिली है. शाहरुख को अब शामली से दिल्ली लाया जा रहा है. पिछले दिनों संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया था कि फिलहाल हम हिंसा के दौरान एक निहत्थे जवान के सीने पर पिस्तौल तानने वाले और हवा में कई राउंड गोलियां दागकर आतंक मचाने वाले शाहरुख खान की तलाश में जुटे हैं. शाहरुख के कई संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है.
दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में 1000 से अधिक लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया गया है और 350 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है.