Facebook ने खरीदी रिलायंस Jio की 9.99 % हिस्सेदारी

दिल्ली: सोशल मीडिया सेक्टर की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक (Facebook) ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह (RIL) की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है. यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब डॉलर) का है. इस डील से सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी को तेजी से बढ़ते मार्केट में अपनी मजबूती बनाने में मदद मिलेगी. वहीं, भारत की सबसे बड़ी कंपनी को अपने कर्ज में कटौती करने में मदद होगी. कंपनी ने कहा, ‘यह निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जियो भारत में जो बड़े बदलाव लाया है, उससे हम भी उत्साहित हैं.’

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो और फेसबुक के बीच साझेदारी से प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती मिलेगी. इससे ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी सुविधा होगी. कोरोना के बाद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास करेगी और जियो-फेसबुक के बीच हुई यह साझेदारी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.’

Related posts

Leave a Comment