सरकारी तेल कंपनियों की ओर से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत में 18 से 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो पेट्रोल की कीमत भी 15 पैसे से 17 पैसे तक बढ़ी हैं। वही लगातार बढ़ते दामों के बाद भी सरकर ने चुप्पी साध रखी है, वहीं जनता का हाल बेहाल हो गया है, तेल के दाम बढ़ने से मंहगाई भी बढ़ेगी इसलिए आम जनता पर चौतरफा मार पड़ रही है
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 72.84 82.66
कोलकाता 76.41 84.18
मुंबई 79.42 89.33
चेन्नई 78.24 85.59