गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप, फडणवीस ने मांगा इस्तीफा

मुंबई. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी में लिखा कि सचिन वाजे ने उन्‍हें बताया था कि अनिल देशमुख ने उनसे हर महीने 100 करोड़ रुपये मांगे हैं. पूर्व पुलिस कमिश्नर के इस बयान के बाद राज्‍य की सियासत गरमा गई है. महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे इस्‍तीफा मांगा है.

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने दावा किया है कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपये का टारगेट दिया था. परमबीर सिंह की चिट्ठी पर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हम गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं. अगर वह खुद अपना पद नहीं छोड़ते हैं तो सीएम को उन्हें हटा देना चाहिए. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.’

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘परमबीर सिंह की चिट्ठी में यह बात स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री को इस बारे में पहले ही सूचित किया गया था, तो उन्होंने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की?’

बार और पब से वसूली करने के लिए कहा
परमबीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि 100 करोड़ रुपये टारगेट को पूरा करने के लिए मुंबई के बार, पब और रेस्टोरेंट से वसूली करने को कहा गया था. चिट्ठी के मुताबिक, इस टारगेट पर सचिन वाजे ने कहा था कि वो 40 करोड़ रुपये तो पूरा कर सकते हैं लेकिन 100 करोड़ बहुत ज्यादा है. परमबीर सिंह ने दावा किया कि 100 करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को दूसरे तरीके इजाद करने के लिए कहा था.

Related posts

Leave a Comment