उत्तर प्रदेश सरकार ने केरल और पूर्वोत्तर के चार राज्यों मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय से प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की जांच को अनिवार्य बना दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी परामर्श में मथुरा में ज्यादा सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पांचों राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है. मथुरा की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने परामर्श जारी कर बताया है कि जो लोग 16 से 31 अक्टूबर के बीच इन राज्यों से आएंगे उनके लिए आरटी-पीसीआर जांच कराना जरूरी बनाया गया है. वहीं, रविवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 18,166 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,39,53,475 हो गए. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,30,971 रह गई जो 208 दिनों में सबसे कम है.
केरल में कोविड-19 के 10,691 नए मामले, 85 मरीजों की मौत
केरल में रविवार को कोविड-19 के 10,691 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,94,800 पर पहुंच गयी है जबकि राज्य में महामारी से 85 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,258 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,655 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 46,56,866 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,11,083 हो गयी है.
बंगाल में कोविड-19 के 760 नए मामले, 11 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 760 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 15,76,337 हो गए, जबकि 11 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 18,905 हो गयी. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 7,649 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं और 15,49,783 संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इनमें से 734 लोग शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ हुए. पश्चिम बंगाल में अभी तक कोविड-19 के लिए कुल 1,85,07,359 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में 6.41 करोड़ लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है. (भाषा)