छत्तीसगढ़ : पांच दिन पहले अपहृत इंजीनियर और मजदूर को नक्सलियों ने सुरक्षित रिहा किया

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों द्वारा बेदरे से अपहृत किए गए सब इंजीनियर और राज मिस्त्री को रिहा कर दिया गया है. करीब 5 दिन पहले सब इंजीनियर अशोक पवार और राज मिस्त्री आनंद यादव का माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल से अपहरण कर लिया था. पिछले 5 दिनों से सब इंजीनियर अशोक पवार का परिवार रिहाई के लिए जंगलों की खाक छान रहा था. पीड़ित पत्नी और बच्ची की अपील रंग लाई. एसपी कमलोचन कश्यप ने दोनों के सही सलामत वापस लौटने की पुष्टि की है.

पुलिस के मुताबिक इंजीनियर अशोक पवार और मजदूर आनंद यादव का नक्सलियों ने 11 फरवरी को अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने दोनों को राज्य की राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर बीजापुर जिले के उसी स्थान पर रिहा किया जहां से उनका अपहरण किया गया था. अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों ने दोनों का अपहरण क्यों किया था और जल्द पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी.

Related posts

Leave a Comment