महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में आज राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की सीटों के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनके गठबंधन के चार प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव में जीत रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा चुनाव पर कहा है कि हमारे गठबंधन के चार प्रत्याशी जीत रहे हैं. 169 विधायकों का समर्थन हमारे पास है. नवाब मलिक और अनिल देशमुख को वोट देने का अधिकार है लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने दोनों को वोट देने से रोका है.
मुंबई में संजय राउत ने कहा, ‘मैं चौथी बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं. उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी के 4 उम्मीदवार चुनाव में है. हमारे पास पूरे आंकड़ें (169) हैं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि भाजपा के दिल को चोट ना लगे. हमारी मजबूत सरकार है और पूरा समर्थन हमारे पास है.’
नवाब मलिक और अनिल देशमुख को रोका
साथ ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘नवाब मलिक और अनिल देशमुख को संविधान ने अधिकार दिया है कि वो विधानसभा में अपना वोट दें. अभी वे दोषी साबित नहीं हुए हैं, मामला चल रहा है फिर भी अगर उनको रोका गया है तो इसका मतलब है कि किस दबाव में केंद्रीय एजेंसी काम कर रही है.’
AIMIM इन्हें करेगा वोट
बता दें कि महाराष्ट्र में कुल सीट 6 हैं, जबकि उम्मीदवार 7 है. वहां क सीट पर पेच फंसा हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में AIMIM के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है. AIMIM महाराष्ट्र के 2 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है.