पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में शुक्रवार को भी राहत बरकरार है. शुक्रवार की सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के जो ताजा रेट जारी किए हैं, उसके मुताबिक तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. गौरतलब है कि आखिरी बार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल के पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था, जिसके बाद तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी है. डबल्यूटीआई क्रूड के दाम 88.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं और ब्रेंट क्रूड के दाम 94.09 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं. आइये जानते हैं कि दिल्ली (Delhi) सहित इन तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है?
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की क्या है ताजा रेट?
शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. शुक्रवार को भी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और 1 लीटर डीजल के लिए 89.62 रुपये लगेंगे.
पंजाब के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या हैं ताजा भाव?
पंजाब के चंडीगढ़ में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये और डीजल की कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर है. अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 96.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 87.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जालंधर में पेट्रोल की कीमत 96.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 86.78 रुपये प्रति लीटर हैं. लुधियाना में पेट्रोल के दाम 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.22 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या हैं दाम?
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं भागलपुर में पेट्रोल के दाम 108.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.02 रुपये प्रति लीटर है. दरभंगा की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 107.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है. मधुबनी में पेट्रोल की कीमत 108.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.53 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या हैं भाव?
राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.72 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं अजमेर में पेट्रोल की कीमत 108.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.69 रुपये प्रति लीटर है. बीकानेर में आज पेट्रोल के दाम 112.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.94 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. गंगानगर की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 112.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.30 रुपये प्रति लीटर है.
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 108.65 रुपये प्रति लीटर है और डीजल के दाम 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 108.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.86 रुपये प्रति लीटर है. ग्वालियर में पेट्रोल के रेट 109.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.39 रुपये प्रति लीटर है.