महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विनायक मेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया है. वो शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष थे. बताया गया है कि पुणे एक्सप्रेसवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. गाड़ी की हालत देखकर ऐक्सीडेंट की गंभीरता को समझा जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट में विनायक मेटे के सिर के चोट लगी, उन्हें पास ही के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. मेटे तीन बार विधायक रह चुके थे.
मराठा समाज के लिए बड़ा झटका
पूर्व विधायक बीड से मुंबई की तरफ जा रहे थे. लेकिन सुबह करीब 5:30 बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अस्पताल के लिए निकल रहे हैं. विनायक मेटे का गोपीनाथ मुंडे के साथ काफी करीबी रिश्ता था. उन्होंने 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के साथ हाथ मिलाया. इससे पहले वो एनसीपी समर्थक रहे थे. मेटे को मराठा समाज के लिए काम करने के लिए जाना जाता था, उनके निधन को इस समाज के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है.