गुरुग्राम में शनिवार सुबह साढ़े चार बजे एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर जुटी हुई हैं. हालांकि, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसको लेकर कंपनी की ओर कोई बयान नहीं आया है. लेकिन कंपनी के कर्मचारी करोड़ों की संपत्ति के नुकसान की बात कर रहे हैं. घटना बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया की है.
आग की लपटें दूर-दूर तक उठती हुई दिखाई दीं. कंपनी के आसपास अफरातफरी का माहौल दिखा. आनन-फानन में कर्मचारी कंपनी के मुख्य गेट से बाहर आ गए. आग कैसे लगी, इस बात पता अभी तक नहीं लग पाया है. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान जता रहे थे. वहीं, दमकल विभाग के अधिकारियों ने हादसे के कारणों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि आग बुझाने का काम जारी है. मामले की जांच की जाएगी, तभी हादसे के कारणों की कोई स्पष्ट वजह पता लग पाएगी.
दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
जानकारी के मुताबिक, कंपनी में से ही किसी ने आग लगने की घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी थी. इसके बाद मेजर फायर डिक्लेयर, गुरुग्राम के भीम नगर, सैक्टर-29, सैक्टर-37 की दमकल की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं. वहीं, सैक्टर-10, मानेसर, धारूहेड़ा और डीएलएफ की भी गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
हादसे के कारणों का पता लगा रहा प्रशासन
वहीं, जिले के बड़े अधिकारियों ने दमकल विभाग की टीम से बात की है. वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे को लेकर कंपनी के मालिक और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी. साथ ही ये भी जानने की कोशिश की जाएगी कि कंपनी में आग बुझाने वाले सिलिंडर रखे गए थे या नहीं. वहीं, ये पता नहीं चल पाया है कि हादसे के वक्त कंपनी में कितने लोग मौजूद थे या कितने लोग आग में फंसे हुए हैं . इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.