‘AAP सरकार के दावे फर्जी’, कैप्टन बोले- मैंने लगाया पराली प्रबंधन प्लांट

पंजाब में पराली प्रबंधन प्लांट के उद्घाटन के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टिप्पणी की है. उन्होंने सीएम भगवंत मान के उस दावे को फर्जी करार दिया है, जिसमें उन्होंने बताया था कि प्लांट को जर्मन कंपनी ने स्थापित किया है. कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने वेरबियो प्लांट का श्रेय लेने पर आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना की. पूर्व मुख्यमंत्री ने संगरूर जिले में सीएम मान के वेरबियो एजी बायो-एनर्जी प्लांट का श्रेय लेने के दावे को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि 2019 में उनकी सरकार के दौरान इस परियोजना पर विचार किया गया था.

मुख्यमंत्री भगवंत मान के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने खुलासा किया कि, उस साल दिसंबर में इन्वेस्ट पंजाब समिट के दौरान सीओओ ओलिवर लुडटके द्वारा प्रस्तुत किए जाने के बाद 2019 में प्लांट की स्थापना के लिए सभी तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया गया था. उन्होंने कहा कि प्लांट को 2020 से काम करना शुरू करना था, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसके संचालन में देरी हुई. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार उनके कार्यकाल में किए गए कामों का श्रेय ले रही है.

कैप्टन ने साझा की लुडटके के साथ तस्वीर
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 6 दिसंबर, 2019 के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया और बताया कि वह ओलिवर लुडटके से पहले ही मिल चुके थे. कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उस दिन ट्वीट किया था, ”वेरबियो ग्लोबल के सीओओ ओलिवर लुडटके ने इनवेस्ट पंजाब में ‘हरित गैस क्रांति’ का अपना विजन पेश किया. संगरूर के पास उनका आगामी प्लांट 2020 से लगभग 1.10 लाख टन धान के भूसे को संसाधित करेगा. ऐसे और औद्योगिक कारखानों के साथ पंजाब को जल्द ही पराली जलाने से मुक्त किया जाएगा.

सीएम भगवंत मान ने किया उद्घाटन
सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को इस प्लांट का अधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया और पंजाब सरकार की ओर से दावा किया गया कि पराली प्रबंधन के लिए इस प्लांट को आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ही पंजाब में लगवाने में कामयाब हुई है. सीएम मान ने कहा था कि इससे राज्य के किसानों को पराली नहीं जलाना पड़ेगा और इस प्लांट के स्थापित होने से राज्य में 1000 युवाओं को नौकरी भी मिलेगी और हजारों परिवार को इसका लाभ मिलेगा.

Related posts

Leave a Comment