राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पति ने बीमा क्लेम की राशि लेने के लिए अपनी ही पत्नी और साले की हत्या करवा दी. पति ने बीमा के 1.90 करोड़ रुपये लेने के लालच में अपनी पत्नी और साले का एक्सीडेंट करा दिया. इस दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाई की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. हत्या का तरीका ऐसा था कि पहले तो पूरा मामला सड़क दुर्घटना लगा, लेकिन जांच में पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद जब मामले की तफ्तीफ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने बताया कि ये हादसा नहीं बल्कि पति ने सुपारी देकर हत्या करवाई थी.
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला शालू अपने पति के कहने पर अपने भाई राजू के साथ पांच अक्टूबर को सुबह करीब पौने पांच बजे मोटरसाइकिल पर बैठकर मंदिर जा रही थी, तभी एक एसयूवी कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. शालू के परिजन को लगा कि यह एक सड़क दुर्घटना था, लेकिन पुलिस को शक हुआ और उसने मामले के सभी पहलुओं की जांच की. तो सारे राज खुल गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.