इस साल अक्टूबर-नवंबर में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले आठ वर्षों से सबसे कम रहा है. ये हम नहीं, थिंक टैंक सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की एक स्टडी कह रही है. सीएसई के अनुसार, इस बार सर्दियों के मौसम में लंबे समय तक स्मॉग नहीं दिखाई दिया. ऐसा पिछले पिछले पांच वर्षों में पहली बार हुआ है. आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि अक्टूबर और नवंबर में 6 से 10 दिनों तक स्मॉग छाया रहता है.
सीएसई की कार्यकारी निदेशक अनुमिता चौधरी ने कहा कि इस साल पराली जलाए जाने की घटनाएं कम हुई हैं. साथ ही दिवाली के दौरान भी प्रदूषण कम हुआ. यही सारी वजहें हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर पिछले साल के मुताबिक कम हुआ है. स्टडी के अनुसार, शहर के 10 सबसे पुराने वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों के डेटा से यह भी पता चला है कि पिछले आठ वर्षों में पीएम 2.5 का स्तर कम था.
प्रदूषण के स्तर में दिखी गिरावट
इन 10 स्टेशनों का औसत पीएम 2.5 का स्तर 135 µg/m3 था. 2015 में इन महीनों में पीएम 2.5 का स्तर 181 µg/m3 था. 2016 और 2017 में औसत 200 µg/m3 से अधिक था. वहीं, 2021 में यह आंकड़ा 153 µg/m3 था. यह डेटा आनंद विहार, आईजीआई हवाई अड्डा, मंदिर मार्ग, पंजाबी बाग, आरके पुरम और शादीपुर में स्थित वायु निगरानी स्टेशनों के हैं.
न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का आज यानि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, रात में तापमान और गिर सकता है. जिससे ठंड और बढ़ सकती है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. दिल्ली में 24 घंटे की औसत वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. समीर ऐप के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर 238 से बेहतर होकर शाम चार बजे 218 हो गया
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है. मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार सुबह दिल्ली में धुंध के साथ मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है