फरीदाबाद: एसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए दयालबाग पुलिस चौकी की टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपित महिला का नाम कामिनी है जो दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर पर स्थित पहलादपुर की रहने वाली है। पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दयालबाग रिलायंस फ्रेश के पास से आरोपित महिला को स्कूटी पर अवैध शराब ले जाते हुए काबू कर लिया। स्कूटी से देशी शराब मोटा की 5 पेटी बरामद की गई। महिला से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई जिसके पश्चात आरोपी महिला के खिलाफ अवैध शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महिला की आयु करीब 30 वर्ष है। महिला फरीदाबाद के ठेकों से शराब ले जाकर दिल्ली में बेचने का काम करती है। इसके खिलाफ दिल्ली में इससे पहले भी अवैध शराब का एक मुकदमा दर्ज है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपित महिला को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।