विदेश में किन कारोबारियों से मिलते हैं? गुलाम नबी के आरोपों पर बीजेपी का राहुल गांधी से सवाल

अडानी का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बयान देकर कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे आजाद ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा ने बिजनेसमैनों से जुड़ा रहा है. हैरानी तो तब हो गई जब उन्होंने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विदेश जाते हैं अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं.

कांग्रेस से अलग होने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद नाम की अपनी अलग पार्टी बनाने वाले आजाद के बयान के सहारे अब सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया है. बीजेपी ने ट्वीट करते हुए आजाद के बयान पर राहुल गांधी से जवाब मांगा है.

दरअसल, राहुल गांधी ने 8 अप्रैल शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कुल पांच नेताओं के नाम अडानी से जोड़े थे. इसमें पहले नंबर पर गुलाम नबी आजाद का जिक्र है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के पूर्व नेता किरण कुमार रेड्डी और अनिल के एंटनी का नाम लिया है. राहुल गांधी ने इन लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि सच्चाई छुपाते हैं इसलिए रोज भकटते हैं.

राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर गुलाम नबी आजाद ने गांधी परिवार की पोल खोलकर रख दी. एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए गुलाम ने कहा कि गांधी परिवार के लिए मेरे भीतर बहुत सम्मान है.मैं परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता.

‘राहुल विदेश में अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं’
उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात हैं, मेरा कभी भी किसी बिजनेसमैन से कोई संबंध नहीं रहा है. राहुल गांधी समेत उनका पूरा परिवार व्यापारियों से जुड़ा रहा है. राहुल जब विदेश जाते हैं तो वो अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं.

आजाद के इंटरव्यू के हिस्से को ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी ने राहुल गांधी से जवाब मांगा. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी के स्पष्ट करना चाहिए वह किन व्यवसायियों से मिलते हैं और किस उद्देश्य से मिलते हैं. बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था..

Related posts

Leave a Comment