3 साल बाद मानेसर कांड को लेकर अशोक गहलोत ने लगाए गंभीर आरोप, आज सचिन पायलट देंगे जवाब

जयपुर: राजस्थान में चुनावों के नजदीक आने के साथ ही सियासी गलियारों में गर्माहट बढ़ गई है. सूबे की सियासत में एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आमने-सामने है. बीते रविवार को जहां सीएम गहलोत ने खुलकर पायलट पर हमला बोलते हुए 2020 की मानेसर बगावत को याद किया. वहीं गहलोत ने धौलपुर में महंगाई राहत कैंप के दौरन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस के विधायकों को पैसे बांटे गए जो अब उनको अमित शाह को लौटा देने चाहिए. गहलोत के इन संगीन आरोपों पर सचिन पायलट अब जवाब दे सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक पायलट मंगलवार को दोपहर 12 बजे अपने जयपुर आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस संबोधित करने जा रहे हैं. पायलट की प्रेस वार्ता को लेकर बताया जा रहा है कि वह गहलोत के हाल में दिए गए बयान पर पलटवार कर सकते हैं. मालूम हो कि इससे पहले पायलट शनिवार को बाड़मेर दौरे पर थे जहां उनके साथ 15 से अधिक विधायक मंच पर नजर आए.

Related posts

Leave a Comment