अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को अहमदाबाद में मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समुदाय की उपेक्षा की है. केवल बीजेपी वाले इस समाज के लिए काम कर रहे है.पीएम मोदी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जो 56 सालों में देश का शासन कर के भी नहीं कर पाई, वहीं मोदी सरकार ने 9 सालों में कर लिया.
उन्होंने कहा कि पीएम गरीब परिवार से आते है इसलिए वो उनका दर्द समझते है. जहां तक OBC समाज का सवाल है जब तक कांग्रेस की सरकार रही उन्होंने उसको नेग्लेक्ट करने का काम किया है. जबकि मोदी जी ने इस समाज को सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पहले केंद्रीय विद्यालय और NEET में रिजर्वेशन नहीं था हमारी सरकार ने रिजर्वेशन दिया है.
गरीबों का दर्द सिर्फ पीएम मोदी समझते हैं- शाह
गरीबों की चिंता सिर्फ मोदी सरकार करती है. हमारे सरकार ने 3 करोड़ से अधिक लोगों के घर में बिजली कनेक्शन दिया है.80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम मोदी सरकार पिछले 2.5 सालों से कर रही है. उन्होंने कहा कि पहली बार इतने गरीब परिवार से निकाला कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बना है.
शाह ने गिनाई मोदी सरकार की योजना
उनके अनुसार मोदी सरकार आने के बाद लगभग 13 करोड़ लोगों के घर गैस सिलेंडर मिला है,10 करोड़ लोगों के घर शौचालय बनवाया गया है. वहीं 3 करोड़ लोगों को घर दिया गया है और 70 करोड़ लोगों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं फ्री में दी जा रही है.
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन गुजराती मोढ मोदी समाज ट्रस्ट की ओर से किया गया है.इसके प्रमुख पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी हैं. इस कार्यक्रम में पूर्णेश मोदी भी उपस्थित रहेंगे, वो समस्त गुजराती मोढ मोदी समाज ट्रस्ट के कार्यकारी प्रमुख हैं. इन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम वाला केस किया था.