‘मिशन नॉर्थ’ के लिए BJP का मेगा प्लान तैयार, दिल्ली में इन मुद्दों पर बनी रणनीति

लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी संगठन के सभी कल पुर्जे टाइट कर लेना चाहती है. इसी कवायद में पार्टी ने देश को तीन रीजन में बांट कर बैठकों के आयोजन में जुट गई है. इसी कड़ी में आज दिल्ली में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में ‘उत्तरी क्षेत्र” के सभी 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष, संघटन मंत्री, राज्य प्रभारी सहित तमाम अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ और दमन दीव-दादरा नगर हवेली के साथ ही सभी केंद्रीय पदाधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में सभी राज्यों के संगठन पर चर्चा के साथ ही प्रदेशों के स्थानीय चुनावी मुद्दों पर भी रणनीति बनाई गई.

राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए अलग रणनीति
सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश जहां बीजेपी की सरकार है वहां सरकार के काम काज को आम लोगों तक पहुंचाने के अलग-अलग तरीके पर विचार किया गया. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए अलग रणनीति तय की गई है. बैठक में तय किया गया की कांग्रेस शासित राज्यों में लोकसभा चुनाव तक हर दिन सरकार के खिलाफ मैदान में तमाम कार्यकर्ता अलग-अलग मुद्दों के साथ जाएंगे.

इसके साथ ही बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के हिसाब, उत्तरी रीजन के सभी 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पार्टी वोट प्रतिशत और सीट 2019 की तुलना में कैसे बढ़े इस पर सभी राज्यों के संगठन मंत्रियों ने प्रेजेंटेशन दिया.

बूथ सशक्तिकरण पर जोर
सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में आगामी चुनावों के मद्देनजर मुख्य तौर पर बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया गया. बूथ सशक्तिकरण को लेकर चार मुख्य बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया.

  • समाज के हर वर्ग के लोगों को जोड़ने पर दिया जाएगा फोकस जो लोग कभी पार्टी से नहीं जुड़े उनको पार्टी के साथ सरकार की योजनाओं के माध्यम से साथ जोड़ा जाएगा.
  • बूथ कमिटी मजबूत करने पर दिया जाएगा खास ध्यान.
  • हर बूथ पर 51 प्रतिशत से ज्यादा बीजेपी के पक्ष में मतदान कराने लक्ष्य. हर बूथ पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को लगातार मतदाताओं से संपर्क साधकर पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा माहौल बनाने के लिए काम करना होगा.
  • बूथ सशक्तिकरण के लिए हर बूथ पर कम से कम 11 लोगों की टोली बनाई जाएगी. लोकसभा के हिसाब से हर बूथ की टीम को मजबूत करने के लिए टीम बनाकर काम किया जाएगा.
  • हाल ही में गुजरात चुनाव में बूथ मैनेजमेंट के जरिए जीत के आंकड़ों का इतिहास रचने वाले सीआर पाटिल का स्पीच हुआ कि गुजरात की जीत के लिए बूथ कैसे किया मजबूत. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में सबसे निचले स्तर तक जाकर मैनेजमेंट करने के लिए बीजेपी ने एक मेगा प्लान तैयार किया है.

सभी नेताओं को सौंपी गई अलग-अलग जिम्मेदारी
इसके तहत इलाके के हिसाब से सभी नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. नड्डा ने सभी प्रदेश अध्यक्षों से जानकारी भी मांगी की कि क्षेत्र के हिसाब से किसके साथ गठबंधन करना पार्टी के लिए फायदेमंद होगा.

Related posts

Leave a Comment