हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मनाया जाने वाला 33वा इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला इस बार 17 दिनों का होगा. हरियाणा के पयर्टन मंत्री रामबिलास शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि सूरजकुंड क्राफ्ट मेला एक फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी, 2019 तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक इस बार गुजरात को भी शामिल किया जा रहा है . आपको बता दे की सूरजकुंड शिल्प मेले का आयोजन पहली बार वर्ष 1987 में भारत हस्तशिल्प, हथकरघा, सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि एवं विविधता को एक मंच पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया था और आज के दौर में यह मेला हरियाणा में सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन कार्यक्रमों में से एक माना जाता है.
सूरजकुंड (शाब्दिक अर्थ ‘सूर्य का झील’ है) एक कृत्रिम कुंड (‘कुंड’ का अर्थ है “झील” या जलाशय) है और इसे अरावली पहाड़ियों की पृष्ठभूमि में बनाया गया है. कहा जाता है कि 10 वीं शताब्दी में तोमर वंश के राजा सूरज पाल ने इसका निर्माण किया था.