दिल्ली में अब धीरे-धीरे सर्दी की शुरुआत हो रही है, ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सर्दी का पिछले 13 साल का रिकॉर्ड टूटा है. जी हां, दरअसल गुरुवार इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा है और न्यूनतम तापमान 15.09 डिग्री तक चला गया जो कि औसत से थोड़ा ही कम है लेकिन पिछले 13 सालों में दिल्ली में 19 अक्टूबर को 16 डिग्री तापमान से कम हीं रहा है.
बता दें कि पिछले सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में हुई बारिश के बाद से मौसम में ठंडक बनी हुई है. वहीं लोगों को दिन की चिलचिलाती धूप से भी राहत मिली है और दिन के तापमान में भी कमी आई है. हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. इसकी वजह से मौसम में सुबह और शाम को ठंडक बनी हुई है.
राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम का हाल बने रहने की आशंका है. हालांकि रविवार तक हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. इसी वजह से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के वक्त हल्की धुंध भी देखी जा सकती है. वहीं अगर वायु प्रदूषण की बात की जाए तो दिल्ली की आबोहवा में प्रदूषण का स्तर अगले 2-3 दिन तक मध्यम बना रहने की आशंका है.
वायु प्रदूषण की बात की जाए तो दिल्ली में फिलहाल एक्यूआई 100 से 200 के बीच बने रहने की आशंका है. सोमवार-मंगलवार को हुई बारिश की वजह से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में भी कमी दर्ज की गई है.
पूरे देश में बारिश की बात की जाए तो दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और नॉर्थ ईस्ट में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. लेकिन, पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है