तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक पत्नी ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करा दी. आरोप है कि उसका पति किन्नर बनकर उसे परेशान करता था. पत्नी ने पति की हत्या 18 लाख की सुपारी देकर कराई है. एडवांस के तौर पर पत्नी ने 4.60 लाख रुपए दिए थे. पति की हत्या पिछले महीने की गई थी. इस मामले का खुलासा बीते शनिवार को हुआ है. पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सिद्दीपेट के बोइगली की रहने वाली वेदश्री ने 2014 में नसरपुरा स्ट्रीट के दरिपल्ली वेंकटेश के साथ अरेंज मैरिज की थी. 2015 में उनके घर में एक बेटी का भी जन्म हुआ. इसके बाद उसका पति अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. इसके अलावा पति के शारीरिक व्यवहार में भी बदलाव आने लगा था. वह रात में नाक और कान में ज्वैलरी और महिलाओं के कपड़े पहनता था.
किन्नर बनकर पत्नी को करने लगा परेशान
पत्नी के अनुसार, साल 2019 में वेंकटेश ट्रांसजेंडर बन गया. उसने अपना नाम भी बदलकर रोजा रख लिया. वेदश्री को जब पता चला कि उसका पति किन्नर बन गया है तो वह उससे अलग हो गई. बेटी के साथ वह पति से अलग रहने लगी. इसके बाद किन्नर बना पति वेदश्री को परेशान करने लगा. वेंकटेश से रोजा बना पति मांग करने लगा कि बेटी उसके साथ रहेगी. वह इसे लेना चाहता है. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा.
सुपारी देकर मारने की बनाई योजना
कई बार वह पत्नी के स्कूल में भी पहुंच गया, जहां वह पढ़ाया करती थी. स्कूल में आकर लड़ाई-झगड़े की वजह से वेदश्री की नौकरी भी चली गई. वह घर पर ही अपनी बेटी के साथ रहने लगी. इसके बावजूद किन्नर बना पति उसे परेशान करता रहा. एक दिन तंग आकर वेदश्री ने पास के ही बोइनी रमेश के संपर्क किया. उसके साथ मिलकर वेंकटेश (रोजा) को मारने की योजना बनाई.
4.60 लाख रुपये दिए कैश
किन्नर बने पति को मारने के लिए वेदश्री ने रमेश को 18 लाख रुपए देने का वादा किया. इसमें 4.60 लाख रुपए नकद दे दिए. रमेश उसके पति को नहीं मार सका. इसके बाद वेदश्री ने नागराजुपल्ली के इप्पला शेखर, नंगुनुर मंडल से संपर्क किया, जो कि जो रमेश के ही दोस्त थे. वेदश्री ने इन दोनों से किन्नर रोजा को मारने की सुपारी दी.
शराब के नशे में तकिये से घोंट दिया गला
एक दिन इप्पला शेखर ने वेंकटेश (रोजा) को फोन किया. वारंगल से सिद्दीपेट बुलाया. पिछले साल 11 दिसंबर को नसरपुरा में घर पर अकेले वेंकटेश को शेखर ने जमकर शराब पिलाई. इसके बाद नशे में धुत वेंकटेश की दो अन्य लोगों की मदद से तकिए से गला घोंटकर हत्या कर दी.
पत्नी समेत 3 आरोपी अरेस्ट
वेंकटेश की हत्या के बाद वनटाउन पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया. पुलिस ने जांच के हिस्से के रूप में शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस की जांच में पता चला कि इसकी हत्या की गई है. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक की पत्नी वेदश्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने मुख्य आरोपी वेदश्री के साथ बोइनी रमेश और इप्पाला शेखर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीन अन्य फरार लोगों की तलाश कर रही है.