प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान कर दिया है. नई पार्टी का नाम जनसत्ता पार्टी रखा गया है. बता दें कि आने वाले 30 नवंबर को राजा भैया राजनीति में 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. पार्टी का एलान करते वक्त राजा भैया ने कहा कि हमारी पार्टी में जाति और धर्म के नाम पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा.
खबरों के मुताबिक राजा भैया ने कहा कि 30 नवंबर को 25 साल पूरा हो जाएगा. मैं 6 बार निर्दलीय विधायक रहा हूं. उन्होंने कहा कि 80 फीसदी जनता ने कहा कि मुझे राजनीतिक दल बनाना चाहिए.पार्टी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दल का नाम और झंडे के लिए भी चुनाव आयोग को लिखा है. आपको बता दे कि राजा भैया प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. ठाकुर मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. साल 1993 में पहली बार राजा भैया ने कुंडा सीट से चुनाव लड़ा था. आजतक राजा भैया ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा है और जीत हासिल की है.