राम मंदिर मामला: सुप्रीम कोर्ट तय करेगा मंदिर का मसला, राम दिल में बसता है न की ईंटो में- नवीन जयहिंद (आप)

सोमवार को फरीदाबाद के मैगपाई में आम आदमी पार्टी ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने आगामी दो दिसंबर को होने वाली रैली के बारे में जानकारी दी. आपको बता दे कि रैली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शामिल हो रहे है. यह रैली तिगांव विधानसभा की अनाजमंडी में दोपहर 12 बजे होगी. इस मौके पर नवीन जयहिंद ने राम मंदिर मुद्दे पर भी बीजेपी को जमकर लताड़ा उन्होंने कहा है की बीजेपी केवल वोट बैंक कि राजनीती कर रहे है. अगर राम मंदिर बनता है तो मैं सबसे पहले एक लाख रुपये भवान के नाम से दान करूँगा. बीजेपी के लोग कंस के आदमी है न कि राम के आदमी- राम तो दिल में बसता है. कभी गाय के नाम पर शोर मचाते है तो कभी राम मंदिर के नाम पर. साथ ही उन्होंने राम मंदिर पर पार्टी का रुख साफ़ करते हुए कहा है की राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट तय करेगा राम दिल में बसता है न की ईंटो में.

उन्होंने हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन करने के सवाल पर भी बोलते हुआ कहा है की जो भी पार्टी राज्य में सीबीआई (सी- कांग्रेस, बी- बीजेपी, आई-इनेलो) को उखाड़ फैंकेगी. आम आदमी पार्टी उसके साथ गठबंधन करने पर विचार कर सकती है. पार्टी प्रदेश के दोनों लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव में उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा है की आम आदमी चमत्कारी पार्टी है इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता कि हरियाणा में कितनी सीट जीतेगी. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर नवीन जयहिंद कहा है कि हमारी लिए मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह मुद्दा नहीं है हमारे लिए विकास कार्य के मुद्दे अहम् है.

 

 

Related posts

Leave a Comment