कानून से खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा: संजय कुमार, पुलिस आयुक्त


सोमवार को फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया . इस दौरान उन्होंने शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे पुलिस के कदम को लेकर चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने कहा अगर कोई भी कानून से खिलवाड़ करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह कोई नेता हो या कोई पुलिस वाला हो कानून की नजर में सब एक समान है. आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त की यह पहली पत्रकार वार्ता थी.

पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक की समस्या पर भी बोलते हुए कहा है कि शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. साथ ही जहां आवश्यकता होगी वहां पुलिस की व्यवस्था भी की जाएगी. शहर में बढ़ रहे सट्टा व्यापारियों के सवाल पर भी पुलिस आयुक्त ने कहा कि अगर इस तरीके के व्यापार  शहर में चल रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर इस तरीके के व्यापार शहर में कहीं भी पाए जाते हैं तो डायरेक्ट पुलिस आयुक्त को फोन कर सकते हैं.

Related posts

Leave a Comment