UPSC Exam Date release: यूपीएससी की परीक्षा तिथियों का हुआ एलान, जानें कब होगा एग्जाम

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सर्विस एग्जामिनेशन की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। यूपीएससी की ओर से यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर साझा की गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार CIVIL SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2023 का आयोजन 15, 16 एवं 17, 23 एवं 24 सितंबर 2023 को निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। अभ्यर्थी यूपीएससी IAS मेंस एग्जामिनेशन शेड्यूल की विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही इस पेज से भी प्राप्त कर सकते हैं।

यूपीएससी आईएएस मेंस परीक्षा का आयोजन विषयों के अनुसार अलग-अलग तिथियों में करवाया जायेगा। परीक्षा का शेड्यूल निम्नलिखित है-

  1. 15 सितंबर 2023: पेपर 1- Essay (पहली शिफ्ट)
  2. 16 सितंबर 2023: पेपर-2 General Studies-I (पहली शिफ्ट)
  3. 16 सितंबर 2023: पेपर-3 General Studies-II (दूसरी शिफ्ट)
  4. 17 सितंबर 2023: पेपर-4 General Studies-III (पहली शिफ्ट)
  5. 17 सितंबर 2023: पेपर-5 General Studies-IV (दूसरी शिफ्ट)
  6. 23 सितंबर 2023: पेपर-A Indian Language (पहली शिफ्ट)
  7. 23 सितंबर 2023: पेपर-B English (दूसरी शिफ्ट)
  8. 24 सितंबर 2023: पेपर-6 Optional Subject-Paper-1 (पहली शिफ्ट)
  9. 24 सितंबर 2023: पेपर-7 Optional Subject-Paper-2 (दूसरी शिफ्ट)

उम्मीदवारों को बता दें कि पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। अभ्यर्थी शेड्यूल के अनुसार अपनी परीक्षा तैयारियों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त कर चुके हैं वे मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2023 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment