गुजरात में 6.22 लाख बिजली उपभोक्ताओं का होगा बकाया बिजली का बिल माफ़, गुजरात सरकार ने किया एलान

गांधीनगर: मंगलवार को गुजरात सरकार ने राज्य के 6.22 लाख बिजली कनेक्शन के बकाया बिल माफ करने का एलान किया है. सरकार की इस घोषणा में घर के बिजली कनेक्शन, उद्योगों के बिजली कनेक्शन और खेती के बिजली कनेक्शन शामिल है. बता दें गुजरात सरकार का 6.22 लाख बिजली कनेक्शन के ऊपर 625 करोड़ रुपये का बकाया है जो अब माफ कर दिया जाएगा. कुछ लोगों ने बिजली की चोरी की है या तो ओवर लोड लिया है या फिर बिल का भुगतान नहीं किया है, इन सब को वन टाइम सेटलमेंट की धारा 126 और 135 के तहत सिर्फ 500 रुपये भर कर बाकी का बकाया माफ़ कर दिया जायेगा. इतना ही नहीं लेकिन जिस किसी का बिजली कनेक्शन काट लिया गया है उनको भी फिर से बहाल किया जाएगा.

गुजरात के मुख्यमंत्री दफ़्तर की ओर से यह जानकारी ट्विटर के जरिये शेयर की गयी है.

शहरी इलाको में जो बीपीएल के अंतर्गत आते है उनके बिजली बिल भी माफ होंगे. यह योजना मंगलवार से ही तक लागू कर दी गयी है और अगले 2 महीने तक चलेगी यानी कि 2 महीने तक लोग अपना बिल माफी की प्रक्रिया कर सकते हैं.

Related posts

Leave a Comment