शुक्रवार देर रात हरियाणा में आम आदमी पार्टी के करीब 70 कार्यकर्ताओं को मनोहर लाल खट्टर को ‘पंजाबियों का मुख्यमंत्री’ कहने के लिए कथित रूप से हिरासत में लिया गया. जिसे लेकर हरियाणा में बवाल मचा हुआ है. वही इस मामले पर आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हरियाणा सरकार की इस कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा है कि “ये कैसी तानाशाही है? खट्टर साहिब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर कल देर रात 70 युवाओं को गिरफ़्तार कर लिया?”
दूसरी तरफ शनिवार को आप ने दावा किया कि कार्यकर्ताओं को कथित रूप से उनके फेसबुक पोस्ट के लिए हिरासत में लिया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में खट्टर की सरकार पर केवल पंजाबियों के लिए काम करने का आरोप लगाया.
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जय हिन्द भी खट्टर सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि ” @mlkhattar जी आप कहते हो मैं पंजाबी हूँ, हम कहते हैं हम हिंदुस्तानी हैं। कुछ भी कर लो, चाहे जितनी गिरफ्तारी कर लो, @AAPHaryana के कार्यकर्ता आपकी तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं”
"@mlkhattar जी आप कहते हो मैं पंजाबी हूँ, हम कहते हैं हम हिंदुस्तानी हैं।
कुछ भी कर लो, चाहे जितनी गिरफ्तारी कर लो, @AAPHaryana के कार्यकर्ता आपकी तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं"- नवीन जय हिंद, प्रदेश संयोजक-हरियाणा pic.twitter.com/3YQJ1ggWaG— AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2018