रेलवे ने शुरू की ” श्री रामायण एक्सप्रेस”. भगवान श्री राम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के हो सकेंगे दर्शन.

रेलमंत्री ने पीयूष गोयल ने प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन के लिये नई रेल ” श्री रामायण एक्सप्रेस” चलाने का फैसला लिया है. इस रेल के जरिये श्रद्धालु श्रीराम के जीवन से संबंधित विभिन्न तीर्थस्थानों के दर्शन कर सकेंगे. अब आपको देश के कई हिस्सों में रेल बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेल मंत्री का यह कदम काबिले तारीफ़ है.

इस रेल के माध्यम से आप अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, रामेश्वर इत्यादि तीर्थस्थलों पर आसानी से पहुँच पाएंगे. इसके साथ साथ आप श्री लंका में भी भगवान् श्री राम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन कर सकेंगे.

इस सफर में आप भोजन, रहने की व्यवस्था, दर्शन करने में कोई समस्या न आये इत्यादि की देखरेख IRCTC द्वारा की जाएगी. इसके साथ ही आपकी यात्रा के लिए एक गाइड भी नियुक्त होगा जो आपके सफर में आपके साथ रहेगा.

ज्यादा जानकारी के लिए आप रेलवे के वेबसाइट पर जाकर इस रेल के बारे में जान सकते है.
https://www.irctctourism.com/#/tourpackageBooking?packageCode=NZBD230.
रेल मंत्री ने यह जानकारी  ट्विटर अकाउंट के माधयम से दी है.