मेरठ-प्रयागराज के बीच 600 किलोमीटर लम्बा बनेगा गंगा एक्सप्रेसवे, योगी केबिनेट ने दी मंज़ूरी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है. प्रदेश के इतिहास में पहली बार कुंभ में हुई इस बैठक में कैबिनेट ने मेरठ से प्रयागराज के बीच 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को बनाने पर सहमति जताई है. इसके अलावा महर्षि वाल्मिकी और महर्षि भारद्वाज के आश्रम का सौंदर्यीकरण किए जाने पर भी सहमति बनी है. कुंभ में शानदार कवरेज के लिए मीडिया की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 71 देशों के राजदूत समेत 3000 अप्रवासी भारतीय इस बार कुंभ पहुंचे.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘8,864 करोड़ रुपये को खर्च कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की शुरुआत की जाएगी. जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जा चुका है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उपज बढा़ने, मंडी में किसान का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए कुछ फैसले किए गए हैं.’

इसके अलावा सीएम योगी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उपज बढा़ने, मंडी में किसान का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए कुछ फैसले किए गए हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड बनने के बाद राजधानी लखनऊ के बाहर यह कैबिनेट की पहली बैठक थी. उत्तराखंड बनने से पहले उत्तरप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक कभी-कभी नैनीताल में होती थी. यह भी अंतिम बार 1962 में हुई थी. बंटवारे के बाद यह पहला मौका था कि प्रदेश कैबिनेट की बैठक लखनऊ से बाहर हुई. वहीं, कुंभ में तो किसी भी सरकार की कैबिनेट बैठक का यह पहला मौका था.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रख्यात श्रमिक नेता जार्ज फर्नांडिस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. प्रयागराज में जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस एक समर्पित नेता थे. भारत सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया.

Related posts

Leave a Comment