उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में दो इमारत गिर जाने ने काफी लोगो के दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है की एक छह मंज़िला निर्माणाधीन इमारत दूसरी जर्जर हालत में खड़ी बिल्डिंग पर गिर गयी. जिसमे कई मज़दूर परिवार रह रहे थे. मौके पर बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीम पहुँची हुई है. बिल्डिंग गिरने की खबर मिलते ही मौके पर भारी सुरक्षा बल के साथ साथ डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस को भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक कितने लोग मलवे के नीचे दबे है ये तो बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही बताया जा सकता है. रात में अँधेरा होने के कारण बचाव कार्य में थोड़ी परेशानी आ रही है. पुलिस के मुताबिक एनडीआरएफ की टीमें अपना काम कर रही हैं और घायलों को अस्तपाल पहुंचाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को तत्काल एनडीआरएफ की सहायता से हर संभव मदद मुहैया कराने व घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।