भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 100 रुपये का नया नोट जारी करेगा. नये नोट पर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए गुजरात की “रानी की वीएवी” की आकृति है। साथ ही महात्मा गाँधी के तस्वीर भी नोट पर जस की तस दिखाई देगी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के नोट की तस्वीर साँझा करते हुए कहा है की नोट का आयाम 66 मिमी × 142 मिमी होगा। नोट पर आरबीआई के गवर्नर डॉ उरजीत आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे साथ ही नये नोट के रंग में भी बदलाव किया गया है.
नये नोट का आकार मौजूदा 100 रुपये के नोट से छोटा और 50 रुपये के नए नोट से बड़ा होगा. नये नोट के बाज़ार में आने की बाद भी पुराने नोट का चलन जारी रहेगा.
नोटबंदी के बाद से ही अटकलों का दौर चल रहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक 100 रुपये का नया नोट बाज़ार में ला सकता है.