दिल्ली: दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के नीचे एक स्कॉर्पियो द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने वाला वीडियो वायरल हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में सख्त एक्शन लिया गया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. बाइक सवार पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में ये एक्शन लिया गया है.
स्कॉर्पियो चालक से होती है बहस
दिल्ली पुलिस के फतेहपुर बेरी थाने में इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. बीते रविवार सोशल मीडिया पर एक हिट एंड रन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी एक बाइकर को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो जाती है. जिसके बाद बाइकर अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के नीचे डिवाइडर से टकराकर गिर जाता है. दरअसल अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बाइकर का ग्रुप जोकि सुबह के समय गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था तभी इस ग्रुप के एक चालक की स्कॉर्पियो चालक से चलते-चलते बहस होती है. हालांकि, उसके बाद बाइकर आगे निकल जाता है लेकिन तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे उसे टक्कर मार कर फरार हो जाती है. जिसके बाद बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर अपनी बाइक से नीचे गिर जाता है. लेकिन, ये पूरी घटना उसके पीछे आ रहे उसके साथी बाइकर के कैमरे में कैद हो जाती है.