चीन विवाद के बीच अरुणाचल का दौरा करेंगे अमित शाह, इस खास प्रोग्राम की करेंगे शुरुआत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह किबिथू जाएंगे जो वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास मौजूद है.ये गांव रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. अमित शाह इस दौरे के दौरान ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम’ (वीवीपी) की शुरुआत करेंगे.केंद्र की तरफ से प्रायोजित इस प्रोग्राम की शुरुआत गांवों के विकास के लिए की जा रही है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमित शाह के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह 11 और 12 तारीख को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. दरअसल इस प्रोग्राम के तहत उत्तरी सीमा से सटे राज्यों के 2967 गांव की पहचान की गई हैं जिनका विकास किया जाएगा. पहले चरण में जिन 662 गांव का चयन हुआ है उनमें आंध्र प्रदेश के 455 गांव भी शामिल हैं.

चीन ने 11 जगहों के बदले थे नाम
अमित शाह का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब हाल ही में खबर आई थी कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नाम बदले थे. इन 11 जगहों में दो भूमि क्षेत्र, दो आवासीय क्षेत्र, दो नदियां और पांच पर्वत की चोटियां शामिल हैं. चीन के नागरिक मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए 11 जगहों के नए नाम जारी किए थे. वहीं भारत ने चीन के इस कदम की आलोचना की थी औऱ अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग बताया था.

दरअसल चीन अरुणाचल प्रदेश पर दावा करता आया है. यही वजह है कि वह बार-बार अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने की कोशिश में रहता है. हालांकि भारत ने इस कोशिश को हर बार नकारा है. वहीं चीन की ओर से नाम बदलने का ये मामला पहला नहीं है. इससे पहले साल 2017 और 2021 में भी चीन ने ऐसी कोशिशें की थीं. तब 2017 में 6 जगहों के और 2021 में 15 जगहों के नए नाम जारी किए गए थे.

Related posts

Leave a Comment