फरीदाबाद: गुरुवार को फरीदाबाद के सेक्टर 16 के सर्किट हाउस में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की. इस दौरान अथॉरिटी के अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के प्रगति के बारे में अवगत कराया. इस मौके पर विपुल गोयल ने प्रोजेक्ट से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए हिदायत दी कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही कार्यगुणवत्ता पूर्ण और समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें. जिससे जल्द से जल्द फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा हासिल हो.
इस अवसर पर विपुल गोयल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. बैठक के उपरांत गोयल ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट शहर बनाने के लिए सरकार संकल्पित है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी आशान्वित हैं, गोयल ने कहा कि अगले कुछ सालों में फरीदाबाद हरियाणा के सबसे स्मार्ट शहर में सुमार होगा.