दिल्ली-NCR में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. दिल्ली से लेकर हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी समेत बिहार की राजधानी पटना तक धरती हिल उठी. अचानक तेज कंपन से अफरातफरी मच गई. पहला झटका रात 11 बजकर 32 मिनट पर लगा जो कई सेकेंड तक रहा. जो बेहद ही तेज था. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल था, जिसके झटके भारत ही नहीं चीन तक महसूस हुए. इससे पहले पिछले महीने भी दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता तकरीबन 6.1 मापी गई थी.
शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से अफरा तफरी मच गई. भूकंप का पहला झटका देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले का पैंक इलाका था, जिसकी तीव्रता तकरीबन 6.4 मापी गई. इसकी डेप्थ तकरीबन 10 किमी बताई गई है.अब तक जो खबर मिली है उससे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना में भी तेज कंपन महसूस हुआ. झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा.
बड़े नुकसान की आशंका
रिक्टर स्केल पर भूकंप की 6.4 तीव्रता होने से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत के मुताबिक भूकंप की तीव्रता बहुत अधिक थी, यह जीवन और संपत्ति को बड़े पैमाने में नष्ट करने में सक्षम है. वह कहते हैं कि इस तरह के भूकंप के बाद के हालात बहुत ही भयावह होते हैं. हालांकि दिल्ली या उत्तर पश्चिम इससे सुरक्षित हैं.