फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच एनआईटी की पुलिस टीम ने डबुआ कॉलोनी से 24 किलो 70 ग्राम गांजा सहित गाँजा बेचनेवाले दो आरोपियों जब्बार और लतिफ उर्फ जोरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाली-बड़खल रोड पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग के दौरान जब्बार और लतिफ उर्फ जोरा को स्विफ्ट कार मे गाँजा सहित गिरफ्तार किया। दोनो आरोपी फरीदाबाद में एनआईटी के रहने वाले है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर गहनता से पूछताछ के लिए लिया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने गांजा पलवल के रिवड गाँव के एक व्यक्ति से खरीदा था। आरोपियों ने गांजा बेचने का काम पिछले 6 महिने से शुरु किया है। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपी गांजा की पुड़िया बना कर फरीदाबाद के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करते हैं।
आरोपी जब्बार के विरूद्ध तीन ऐसे मामले मिले हैं, जिनमें वह वांछित है और फरार चल रहा है। कोतवाली थाना, सेक्टर-7 थाना तथा धौज थाना में अलग-अलग तीनों मामले दर्ज हैं। इसके अलावा फरीदाबाद के विभिन्न थानों में भी आरोपियों के विरूद्ध चोरी, स्नैचिंग, लड़ाई-झगड़े तथा हत्या के प्रयास करने के कई मामले दर्ज पाये गये हैं।
पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहाँ से दोनों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया।