बेंगलुरु से ATM चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोरों के एक समूह ने पूरे एटीएम को ही पार कर दिया. मामला दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के बेलंदूर का है. चोरों का एक समूह एटीएम से पैसा लूटने आया था लेकिन जब पैसे नहीं निकले तो पूरी एटीएम मशीन ही चुरा ली और इसे ट्रक पर भरकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर रात करीब 2.45 बजे की है. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
एटीएम बैंक ऑफ बड़ौदा का था. एटीएम के कियोस्क में 3.13 लाख कैश थे. सीसीटीवी फुटेज में चोरों को ट्रक पर एटीएम मशीन ले जाते साफ देखा जा सकता है. बेंगलुरु के बाहरी इलाके में जाकर चोरों एटीएम तोड़कर कैश निकाल लिए और एटीएम को वहीं फेंक दिया. सीसीटीव वीडियो के जरिए पुलिस ने सभी चोरों की पहचान कर ली है. इनमें से पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी 4 अभी फरार हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.
रेवाड़ी में चार पेट्रोल पंप से 1.27 लाख रुपये की लूट
उधर, चार अज्ञात बदमाशों ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित चार अलग-अलग पेट्रोल पंप से पिस्तौल के बल पर 1.27 लाख रुपये की नकदी लूट ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुई. पुलिस ने बताया कि एक कार में आए बदमाश शाम सात बजकर 10 मिनट पर सबसे पहले निखरी गांव के समीप एक पेट्रोल पम्प पर पहुंचे. उन्होंने वहां कर्मचारियों को पिस्तौल दिखायी, हवा में दो गोलियां दागी और 40,000 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने तीन अन्य पेट्रोल पम्प को निशाना बनाया और वहां से 87,000 रुपये नकद लूट लिए. धारूहेड़ा पुलिस थाने के निरीक्षक बिजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. धारूहेड़ा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और शस्त्र कानून की धाराओं के तहत दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.