केरलः लोगों के अधिकार अपने कारोबारी दोस्तों को सौंप रही सरकार… बीजेपी पर बरसीं प्रियंका

संसद में वायनाड की सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार केरल मननथावाडी पहुंची. वहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली के दौरान लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं आपके प्यार और सपोर्ट की वजह से ही केरल में सांसद तौर पर चुनी गई हूं. मुझे अपना संसद सदस्य बनाने के लिए आपको दिल की गहराई से धन्यवाद देती हूं. उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज लड़ाई उस ताकत के खिलाफ है जो लोगों के अधिकारों को कमजोर कर रही है और उन्हें अपने कुछ कारोबारी मित्रों को सौंप रही है.

यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने बहुत ही कड़ी मेहनत के साथ काम किया. आप सभी ने मेरी जीत के लिए बहुत मेहनत की है. इसके लिए भी आप सभी की बहुत शुक्रगुजार हूं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर जीत तभी संभव जब ग्राउंड लेवल पर बहुत मेहनत के साथ काम किया गया हो. प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्थानीय लोगों से बात की और वहां की समस्याओं के बारे में भी पूछा. आज हम अपने राष्ट्र की भावना और भारत की एकता के लिए लड़ रहे हैं.

सरकार से उठ रहा है लोगों का भरोसा
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश को संभालने वाले लोगों से जनता का विश्वास उठता जा रहा है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वो सांसद के तौर पर संसद में उनकी ही प्रतिनिधि हैं. जनता से जुड़ी मुश्किलों को वो संसद में जरूर उठाएंगी.उन्होंने कहा कि मैं आपकी समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगी. मैं आपके मुद्दों को लेकर हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी. उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं जो उन संस्थानों को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है, जिन पर हमारा देश बना था. उन्होंने वायनाड के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी जरूरतों के लिए लड़ने का वादा किया.\ वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को 4.1 लाख वोटों के बड़े अंतर जीत हासिल हुई थी. जीत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को सांसद के रूप में शपथ ली. शपथ के दौरान उन्होंने दाहिने हाथ में संविधान की किताब भी पकड़ रखी थी.

Related posts

Leave a Comment