ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कितनी सब्सिडी देती है सरकार, रेल मंत्री ने दिया ये जवाब

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारत सरकार जबरदस्त सब्सिडी देती है। संसद के निचले सदन लोकसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि भारत सरकार सभी रेल यात्रियों को टिकट पर 46 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार यात्रियों से 100 रुपये की यात्रा सेवा के लिए 54 रुपये ही लेती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए सब्सिडी पर हर साल 56,993 करोड़ रुपये खर्च करता है।

ट्रेन में यात्रा करने वाले खिलाड़ियों को लेकर पूछा गया था सवाल
महाराष्ट्र के सोलापुर की कांग्रेस सांसद प्रणिती शिंदे ने लोकसभा के प्रश्नकाल में खिलाड़ियों की रेल यात्रा पर सब्सिडी को लेकर सवाल पूछा था। प्रणिती शिंदे ने अपने सवाल में कहा कि खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करनी होती है। प्रणिती शिंद के सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि सरकार जिन रेल यात्रियों के लिए 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है, उनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment