चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में छह नई नगरपालिकाओं का गठन किया है। इनमें सढौरा, इस्माइलाबाद, जाखल मंडी, कुंडली, सिसाय और बास नगरपालिका शामिल है।
शहरों में रहने वाले गरीब लोगों की आजीविका बढ़ाकर उनका जीवनस्तर ऊपर उठाने के उद्देश्य से सरकार ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का दायरा भी बढ़ाकर 80 शहरी स्थानीय निकायों से 86 निकायों तक कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी।
आजीविका मिशन के सभी छह घटक नवगठित छह नगरपालिकाओं में भी लागू होंगे। इनमें स्वयं सहायता समूह आदि बनाने के लिए सामाजिक संघटन एवं संस्थागत विकास, कौशल विकास एवं नियोजन के माध्यम से रोजगार, व्यक्तिगत एवं समूहों के लिए स्वरोजगार कार्यक्रम, घर विहीन शहरी लोगों के लिए आवास, शहरों में फेरीवालों के लिए सहायता तथा क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण शामिल है।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन केंद्र प्रायोजित योजना है जोकि शहरी गरीब परिवारों को लाभप्रद स्वरोजगार तथा कुशल पारिश्रमिक रोजगार अवसर हासिल करने में सक्षम बनाकर उनकी गरीबी को कम करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। यह योजना राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 60:40 के अनुपात में भागीदारी आधार पर संचालित है।