लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि देश के लोगों के मुद्दों को पूरी निष्ठा के साथ उठाना उनका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि वह तब तक नहीं रुकेंगे जब तक लोगों को उनके अधिकार और न्याय नहीं मिल जाते.
अपने वॉट्सएप चैनल पर एक पोस्ट में, कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्ष का नेता सिर्फ एक पोस्ट नहीं है. साथ ही उन्होंने विभिन्न नागरिक समूहों के साथ अपनी बैठकों का एक वीडियो साझा किया.
विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लिए, विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है. इस देश के लोगों की समस्याओं को जानना और उन्हें संसद में पूरी निष्ठा के साथ उठाना मेरा कर्तव्य है. मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक भारत के लोगों को उनका हक नहीं मिल जाता.
वीडियो में राहुल गांधी की कई क्लिप
वीडियो में राहुल गांधी के सांसद के रूप में शपथ लेने और एक जुलाई को लोकसभा में उनके भाषण की एक क्लिप दिखाई गई है. इसमें गांधी की जीटीबी नगर लेबर चौक पर श्रमिकों के साथ बातचीत, हाथरस भगदड़ के पीड़ितों के साथ उनकी मुलाकात और भारतीय रेलवे के लोको पायलटों के साथ बैठक की एक क्लिप भी दिखाई गई. इसमें कांग्रेस नेता की हालिया गुजरात यात्रा की एक क्लिप और मणिपुर में हिंसा के पीड़ितों के साथ उनकी मुलाकात की एक क्लिप भी दिखाई गई.
जनता पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ
इसके अलावा राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया कि सात राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी द्वारा बुना गया भय और भ्रम का जाल टूट चुका है. किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है. उन्होंने कहा कि अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है.