प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ट्रंप पर हुए हमले से चिंतित हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए.
गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. हमले के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल ट्रंप खतरे से बाहर हैं. वह सुरक्षित हैं. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई है. सीक्रेट सर्विस ने हमलावरों को तुरंत ढेर कर दिया. हमले के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की सीक्रेट सर्विस का धन्यवाद जिन्होंने तुंरत एक्शन लिया. यकीन नहीं हो रहा है कि हमारे देश में इस तरह की घटना हुई.
ट्रंप पर हमले की राहुल गांधी ने की कड़ी निंदा
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से बेहद चिंतित हूं. ऐसे कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. मैं उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बाइडेन ने कैंसिल की छुट्टियां, जाना ट्रंप का हाल
इस घटना के बाद पूरे अमेरिका में तहलका मच गया है. ट्रंप पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी छुट्टियां कैंसिल कर दीं. वो व्हाइट हाउस वापस लौट गए हैं. ट्रंप के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बाइडेन ने उनका हाल जाना. बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, पीएम मोदी समेत दुनिया के कई नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं- बाइडेन
ट्रंप पर हमले के बाद जो बाइडेन ने कहा कि मुझे ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की जानकारी मिली. मैं यह जानकर प्रसन्न हूं कि वह सुरक्षित हैं. मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए जिल और मैं सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं. अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है