दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले 10 दिन से लोग धूप के लिए तरस रहे हैं. पिछले कई दिनों से राजधानी में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. शनिवार सुबह भी हल्का कोहरा छाया रहा और राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सफदरजंग और पालम में शनिवार सुबह विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई थी.
मौजूदा वक्त में राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. पिछले दिनों यूपी के कई हिस्सों में हुई बारिश से गलन बढ़ गई है. सुबह और शाम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में आने वाले दिनों में कोल्ड वेव की संभावना है.
9 और 10 जनवरी को बारिश की उम्मीद
आईएमडी के अनुसार 9 और 10 तारीख को ठंड से मामूली राहत मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद हवा में गर्माहट आएगी जिसकी वजह से बारिश भी हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली की आने वाली गर्म हवाओं की वजह से ठंड में मामूली राहत मिल सकती है, लेकिन तब तक स्थिति जस की तस बनी रहेगी.
दिल्ली में कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी देखने को मिला है. अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 14 ट्रेन देरी से चल रही हैं. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक वायु की गुणवत्ता 315 एक्यूआई दर्ज की गई थी जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है.
जानें अगले 15 दिन के मौसम का हाल?
राजधानी दिल्ली में अगले 15 दिनों तक तापमान 16 से 12 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. आज यानी 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक अधिकतम तापमान 16 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री तक रहने का अनुमान व्यक्त किया है. 9 और 10 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. इसके बाद अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके बाद 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक एक बार फिर से बारिश के आसार है. इन तीन दिनों के बीच तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड
राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिला है. जयपुर स्थिति मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार रात को सीकर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री और सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बीकानेर में छह डिग्री, गंगानगर में 6.5 डिग्री, जैसलमेर में 6.7 डिग्री, राजधानी जयपुर में 7.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.