दिल्ली की हवा में ‘जहर’, इन 12 इलाकों में AQI 400 पार; प्रदूषण फैलाने वाले प्लांटों पर होगी सख्त कार्रवाई

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी का मौजूदा वक्त में एयर क्वालिटी का स्तर यानी AQI 450 पार है, जिसे बेहद गंभीर श्रेणी माना जाता है. ऐसे में सरकार ने GRAP-3 को भी लागू कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. सर्दियों में दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब श्रेणी में पहुंच जाती है. इस पर नियंत्रण करने के लिए जीआरएपी को चार चरणों में लागू किया जाता है.

प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पांचवीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. इसके अलावा लोगों को सलाह दी गई है कि वो बेवजह घर से बाहर न निकलें क्योंकि प्रदूषण की वजह से बहुत सी बिमारी हो सकती हैं. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप समीर के मुताबिक आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 404 है, ये सीवियर कैटेगरी में आता है. वहीं कुछ इलाकों में AQI 450 से ऊपर भी है.

आनंद विहार का 436
अशोक विहार का 438
बवाना का 438
रोहिणी का 426
शादीपुर का 451
जहांगीरपुर का 445
नरेला का 449
मुंडका का 424
डीयू नॉर्थ कैंपस का 433
विवेक विहार का 436
वजीरपुर का 441 (ये डेटा सुबह 6 बजे का है)
ग्रैप 3 में रहेंगी ये पाबंदियां

दिशानिर्देशों के तहत निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. साथ ही तोड़फोड़ की गतिविधियों पर भी बैन लगाया गया है.
BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल फोर व्हीलर गाड़ियों पर बैन.
तंदूर में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर पाबंदी.
प्राइमरी क्लास के बच्चों की ऑनलाइन क्लास को लेकर राज्य सरकार फैसला ले सकती हैं.
इमरजेंसी के लिए ही डीजल जनरेटर सेट के इस्तेमाल की छूट.
प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों और थर्मल पावर प्लांट पर रोक
पानी के छिड़काव पर खास ध्यान

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानी CAQM ने सड़कों की मशीन से सफाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सड़कों पर पानी के छिड़काव को बढ़ाने की बात भी कही गई है. निर्देश के मुताबिक पीक ट्रैफिक के वक्त पानी के छिड़काव पर खास ध्यान देने के लिए कहा गया है. वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर 106 बसें शटल सेवा के रूप में चलेंगी, मेट्रो ट्रेनें 60 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी.

कैसा रहेगा तापमान?

दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलना शुरू हो चुका है. यहां लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Related posts

Leave a Comment