e-shram Portal क्या है, जिसे सरकार कल करेगी लॉन्च, किसे होगा इससे फायदा, जानें सबकुछ

केंद्र सरकार ने अंगठित क्षेत्रों में कार्यरत देश के करोड़ों कामगरों के हितों को ध्यान में रखते हुए e-sharam Portal लॉन्च करेगी. सरकार यह पोर्टल कल लॉन्च करेगी. सरकार इस पोर्टल के मदद से देश के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस तैयार करना है, जिससे इन मजदूरों को उनके क्षमताओं के अनुसार योजना लाकर उसमें शामिल कर सके. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कल ही e-shram Portal का लोगो लॉन्च किया था. e-shram Portal क्या है इस पोर्टल के मदद से मजदूरों का राष्ट्रीय डेटाबेस प्लेटफॉर्म…

Read More